झारखण्ड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को 60 वर्ष का सेवा स्थायीकरण टेट पारा शिक्षकों को 50 % तथा नान टेट पारा शिक्षकों को 40% मानदेय वृद्धि , आकलन परीक्षा पास करने के बाद 10% मानदेय वृद्धि बोनस के रूप में मिलने, प्रतिवर्ष 4% का वेतन बढ़ोतरी, पारा शिक्षकों का नाम अब सहायक अध्यापक किए जाने के निर्णय के साथ – साथ केंद्र सरकार द्वारा मानदेय भुगतान हेतु फंड नही दिए जाने पर भी राज्य सरकार के योजना मद से नियमित मानदेय भुगतान किए जाने संबंधी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निर्णय का स्वागत करते हुए आज पोटका प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल पोटका के हाता स्थित झामुमो विधायक कार्यालय में माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी से मिल कर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित करते हुए0धन्यवाद दीया। पारा शिक्षकों ने कहा कि 18 वर्ष से जो हमारी मांग था झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने पूरा किया जीत आशा और उम्मीद के साथ इस सरकार को हमने बनाया था उन्होंने 2 साल के अंदर ही सहायक अध्यापक सम्मान के साथ 40 % से 50 % मानदेह में बढ़ती की घोषणा में हम सब खुश है जिसके लिए हम सभी जिंदगी भर आभारी रहेंगे इस मौके पर जितेंद् गोप जी, सुनील मुंडा जी, अचिंता मंडल जी, मानस रंजन साहू जी, अर्धेंदु गोप जी, गौरंगा महाकुर जी, बिनाय जी, सबिता जी, अनिता जी, पियूष जी, श्रीमंत जी आदि उपस्थित थे ।