बड़ाकांकड़ा पंचायत में २६ दिसंबर को हुए मीटिंग में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार सृजन का किया वादा आज इंटक जिलाध्यक्ष श्री के.पी. तिवारी जी ने पूरा कर दिखाया है।
सरायकेला खरसावां इंटक के महासचिव एवं टिस्को मजदूर युनियन के ज्वांट सेक्रेट्री श्री दिनेश उपाध्याय के अध्यक्षता में एक कमिटी बनाकर आज बड़ाकांकड़ा पंचायत अंतर्गत मधुपुर ग्राम के महिलाओं के लिए रोजगार की शुरुआत की गई। इस कमिटी में श्री अंजनी कुमार, जिला सचिव श्रीमती अष्टमी राँय, प्रखंड अध्यक्ष श्री जितेन महतो, कार्यकारी सदस्य श्रीमती बांबी महतो सक्रिय भूमिका में रहेंगी। आज इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं। आज इस प्रशिक्षण में संध्या महतो, संगीता महतो, सुप्रिया महतो, दुर्गा महतो, उर्मिला महतो, सुनिया महतो, संजू महतो प्रमुख थीं। सभी ने इस नेक कार्य के लिए इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय जी का धन्यवाद किया। उपस्थित महिलाओं ने कोल्हान प्रभारी श्री राणा सिंह जी एवं जिलाध्यक्ष श्री के.पी. तिवारी का आभार प्रकट किया।