बेतला,,बरवाडीह,, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को युपी का बनाया गया चुनाव प्रभारी जिसके बाद विधायक ने युपी के धोरवल विधान सभा पहुंचकर कांग्रेश के नेताओं से मिलकर बुथ कमिटी बनाने के साथ संगठन की मजबुती को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ किए बैठक । विधायक ने कहा बुथ मजबूत मतलब विधान सभा मजबूत हर बुथ पर युवा होगें सक्रीय ।
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर युपी के सोनभद्र राज्य के धरोवर विधान सभा के चुनाव प्रभारी बनाया गया है जिसके बाद विधायक रामचन्द्र सिंह ने आज युपी के धरोवल विधान सभा पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बुथ कमिटी बनाकर चयन करने के लिए निर्देश देते हुए कहा की हर बुथ पर युवा लोग रहेगा जिससे बुथ के आस पास जो भी वोटर आएंगे उनलोगो को समझाकर वोट दिलाने का काम करेंगे साथ ही कांग्रेस कमिटी के जो भी सदस्य हैं क्षेत्र में पुरी तरह से भ्रमण कर कांग्रेस पार्टी मजबुती के साथ जीत काम कराएंगे ,बुथ मजबूत मतलब विधान सभा मजबूत इसलिए हर बुथ पर युवा सक्रीए रहेंगे । मौके पर सोनभद्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामजी सिंह गौड़ जिला सचिव उषा चौबे राजेश त्रिवेदी जगदिश मिश्रा उपाध्यक्ष राजबली सिंह के साथ साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रहे बैठक में उपस्थित ।
मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह युपी के सोनभद्र पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलते ।