Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका प्रखण्ड के युवा समाजसेवी श्री सुरज मंडल ने मानवता की परिचय दिये ।

आपको बता दे कि ओडिशा से जमशेदपुर आये हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति जो देर रात तक हल्दीपोखर पहुंचे पर घर जाने के लिए कोई भी साधन नहीं मिल पाया .. तो इसका सुचना श्री सुरज मंडल जी को दिया गया.. फिर तुरंत सुरज मंडल जी ने वो बुजुर्ग व्यक्ति से मिलने पहुंचे और बुजुर्ग को ठंड से बचने के लिए रातभर रूकने के लिए एक घर ( रूम ) व भोजन का व्यवस्था कर दिए गए एवं शुबह को घर जाने के लिए कुछ आर्थिक सहयोग भी दिया गया.. जिसमें मुख्य रूप से शुभम् बोस, राजू गोप, स्सटी मुर्मू, दिपु नंदी, शिवा नायक, सुकुमार गोप, प्रिंस नायक, सयोग रहा है!

हल्दीपोखर /से रंजन दास कि रिपोर्ट ‌।

Related Post