Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड थाना क्षेत्र स्थित चम्पा घाटी में टेम्पों गाड़ी पलटने से तेजा लोहरा ग्राम असनरी पंचायत हामी की मौत घटना स्थल पर हो गई ।


संवाददाता  शहजाद आलम की रिपोर्ट महुआडांड

महुआडांड थाना क्षेत्र स्थित चम्पा घाटी में टेम्पों गाड़ी पलटने से तेजा लोहरा ग्राम असनरी पंचायत हामी की मौत घटना स्थल पर हो गई । वही गभीर रूप से घायल पवन दीप, छत्तीसगढ़ निवासी इलाज चल रहा है । वही ये सभी ओझा गुनी के लिए चम्पा गाँव इलाज के लिए गये थे । बिना इलाज के जब वापस आ रहे थे तो चम्पा घाटी में टेम्पों पलटने से एक की मौत हो गईगई। वही चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, परिजनों का रो रो कर हालत खराब है । वही प्रशासन को देने के बाद भी वे घटना स्थल पर नहीं पहुंचे, इधर अस्पताल में फोन करने पर उस 108 आपातकाल गाड़ी से लाया गया ।

Related Post