Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

लातेहार ज़िले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्यणी गांव में चोरों ने एक बाइक चुरा लिया। नीरज कुमार (पिता अशोक प्रसाद) ने चंदवा थाना को आवेदन देकर बाइक चोरी की घटना की जानकारी देते न्याय की गुहार लगाई है।

लातेहार ज़िले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्यणी गांव में चोरों ने एक बाइक चुरा लिया। नीरज कुमार (पिता अशोक प्रसाद) ने चंदवा थाना को आवेदन देकर बाइक चोरी की घटना की जानकारी देते न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में कहा गया है कि 29 नवंबर की रात वो अपने घर के बाहर टीवीएस कंपनी की बाइक (जेएच 08 सी 3752) खड़ी कर घर के अंदर गए। थोड़ी देर बाद जब वो घर से बाहर निकले तो पाया कि बाइक रखे स्थल पर नहीं है। इसके बाद आसपास के घरों के लोगों से भी पूछताछ की मगर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। बाद में चंदवा थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

आवेदन में यह भी कहा गया है कि बाइक की डिक्की में चांदी के दो सिक्कें के साथ पांच हजार नगद भी था। आवेदन के आधार पर धारा 379 आईपीसी (कांड संख्या 151/21) दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Related Post