Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने बीते 16 नवंबर को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटचतरा ग्राम के रामदेव मोड़ के पास सहेश्वर लोहरा के पुत्र सुशील लोहरा हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर दिया है।

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने बीते 16 नवंबर को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटचतरा ग्राम के रामदेव मोड़ के पास सहेश्वर लोहरा के पुत्र सुशील लोहरा हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर दिया है।

बालूमाथ संवादाता टीपू खान की रिपोर्ट

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि सुशील लोहरा की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। जिसमें गांव के ही दो लोग संजीत कुमार तूरी एवं अजीत कुमार तूरी दोनो भाई शामिल थे। जिन्होंने मिलकर सुशील लोहरा की हत्या की थी।

हत्याकांड के एक आरोपी संजीत कुमार तूरी को बालूमाथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

मृत सुशील लोहरा का प्रेम प्रसंग कथित आरोपियों के भांजी के साथ चल रहा था। इस संबंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 243 /2021 भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201 के तहत दर्ज की गई थी।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त एक हथोड़ा, लाठी व एक मोबाइल बरामद किया है।

इस हत्याकांड मामले का उद्भेदन करने व आरोपी को पकड़ने में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Post