बेतला, बेतला, नेशनल पार्क में बाइसन की दस्तक ,बड़ी संख्या में, बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा की पर्यटकों के लिए खुशखबरी ,।
बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों बाइसन की संख्या बढ़ने से पर्यटको को पार्क भ्रमण में देखने को मिल रहा है पार्क भ्रमण कर लौट रहे पर्यटकों ने कहा की बाइसन हिरण जंगली कुत्ता मोर हाथी देखने को पार्क में मिला बहुत अच्छा लगा पार्क घुमकर
। वहीं बेतला रेंजर ने कहा की बेतला पार्क नेच्यूरल पार्क है खुला जंगल है किसी भी समय कोई जानवर मिल सकता है जंगली जानवर पुरे जंगल में भ्रमण करते रहता है इसलिए पार्क में जाने वाले सभी पर्यटक सावधानी से भ्रमण करें ,अपनी वाहन से पार्क में ना उतरे जंगली जानवर से परेशानी हो सकता है जभी पार्क जाए तो गाइड लेकर ही जाए ।