अलगडीहा में जलमीनार छह माह से खराब, पानी के लिए महिलाओं को हो रही है परेशानी
सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान और अजीज अंसारी ने गांव का दौरा किया
चंदवा। बोदा पंचायत के लुकूईया की अलगडीहा गांव में करीब छह माह से पानी का जलमीनार खराब पड़ा हुआ है, इससे पानी के लिए महिलाओं और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता सह माकपा नेता अयुब खान, अजीज अंसारी ने गांव का दौरा किया, ग्रामीणों से मुलाकात कर पेयजल समस्या के संबंध में जानकारी ली, गांव के महिला पुरुष माखो देवी, बांदे तुरी, हसमुद्दीन अंसारी, झरमनिया देवी, फुलमनीयां देवी, सबीता देवी, सावित्री देवी, रीसा देवी, गुड़ीया देवी, काजल देवी, चिंता मसोमात, जुलेखा बीवी, रौशन खातुन, रमेश गंझु, सुरेश गंझु, ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए इस जलमीनार को मुखिया ने अपने फंड से इस लिए लगवाया था कि ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए सुविधा होगी और उन्हें स्वच्छ पानी मिल पाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आज हम ग्रामीण पानी समस्या से जूझ रहे हैं, यहां पर दो कुआं है लेकिन पानी का लेवल नीचे जाने के कारण सुख जाता है, कुआं से पानी भरने के समय बच्चों महिलाओं और पुरुषों को डुबने की खतरा बना हुआ है, जलमीनार शो पीस बनकर रह गया है, इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो गांव में पानी की समस्या गंभीर हो जाएगी, खराब पड़े जलमीनार को ठीक कराने के लिए चार माह से परेशान हैं लेकिन इसे ठीक करने के लिए अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, महिलाओं ने खराब पड़े जलमीनार को तत्काल ठीक कराकर पेयजल समस्या दूर करने का आग्रह उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया है।