Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11) के आग्रह पर विभागीय जे.ई. डोमन रजक के निर्देश पर आज तेंतला पंचायत के चारडीहा गांव के :– 1) सुरु सरदार के घर सामने वाला, 2) नन्दलाल सरदार के घर सामने वाला, 3) भादू माझी के घर सामने वाला, 4) रांगा सरदार के घर के सामने वाला आदि सारे ख़राब नलकूपे विभागीय मिस्त्री द्वारा मरम्मती करवा दी गई है। इसमें से तीन चापाकल बर्षों से ख़राब पड़ा हुआ था – ज्ञात रहे पंचायत के वार्ड सदस्या श्रीमती अवंति सरदार द्वारा इसकी सूचना जिप सदस्या श्रीमती मंडल को व्हाट्सऐप्प के जरिये दी गई थी। आज विभाग द्वारा चारों ख़राब चपकालों की मरम्मती हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष नजर आई।

Related Post