श्रम विभाग की ओर से श्रम कार्ड बनाने के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर शुरू
गुमला। श्रम विभाग की ओर से गुमला जिला मुख्यालय के पटेल चौक स्थित पुराना नगर पालिका परिसर में दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ कर लोगों का श्रम कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है शिविर में श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि श्रम कार्ड से सरकार के द्वारा मजदूरों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने की तैयारी चल रही है जिसके तहत लाखों करोड़ों की संख्या में पूरे झारखंड राज्य सहित पूरे देश में मजदूरों का श्रम कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है गुमला जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में भी श्रम कार्ड बनाने का कार्य प्रज्ञा केंद्रों में की जा रही है उन्होंने कहा कि श्रम कार्ड बनाने का कार्य पूरी तरह से निशुल्क है इसके लिए कोई भी शुल्क प्रज्ञा केंद्रों में देना अनिवार्य नहीं है। मौके पर मजदूर संगठन सीएफटीआई के अध्यक्ष जुम्मन खान ने सभा शिविर को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी मजदूरों को अपना श्रम कार्ड बनाकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी मजदूर अपना श्रम कार्ड अवश्य बनाएं। मौके पर अपर समाहर्ता गुमला नगर परिषद गुमला के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव उपाध्यक्ष कलीम अहमद समेत गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर श्रम कार्ड बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिविर में शामिल हुए श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रम विभाग की ओर से 20 एवं 21 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है।