Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ स्थित चंपा और मेराम घाटी के बीच ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक और उप चालक दोनों सुरक्षित।

महुआडांड़

महुआडांड़ स्थित चंपा और मेराम घाटी के बीच गुरूवार की सुबह सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक उपचालक दोनों सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार यह सीमेंट लदा ट्रक छत्तीसगढ़ रायगढ़ से सीमेंट लेकर महुआडांड़ आ रही थी इसी दौरान चंपा और मेराम घाटी के बीच ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रक पलटने के उपरांत लदा हुआ सारा सीमेंट ट्रक से नीचे गिर गया। ट्रक चालक शेख शमशाद ने बताया कि रायपुर प्लांट से सीमेंट लेकर आ रहे थे इसी के बीच चंपा और मेराम घाटी के बीच अचानक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया पर हम दोनों सुरक्षित है। वहीं उप चालक शेख सलमान ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना घटी और ट्रक गड्ढे में जा गिरा। बताते चलें तो चंपा और मेराम के बीच लगातार इस तरह की दुर्घटना हो रही है। इससे पूर्व में इसी स्थान पर और दो बार दुर्घटना हो चुकी है यह तीसरी घटना है। वही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर CG12AT7024 है। दुर्घटना की जानकारी होती है महुआडांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया।

Related Post