Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला कमिटी का हुआ बैठक सम्पन्न, पार्टी को मजबूत करने के लिए बना रणनीति

*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला कमिटी का हुआ बैठक सम्पन्न, पार्टी को मजबूत करने के लिए बना रणनीति*

*लातेहार/चंदवा :- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए.आई.एम.आई.एम) लातेहार जिला कमिटी के बैठक चंदवा प्रखण्ड के तीलैयाटांड़ में सम्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता लातेहार विधानसभा प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने किया। और बतौरे मुख्यअतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष तौकीर अहमद और जिला उपाध्यक्ष सरताज आलम और बतौरे विशिष्ट अतिथि के रूप में लातेहार विधानसभा के भावी प्रतियासी सह झारखण्ड ऐड हॉक कमिटी के सदस्य श्री प्रदीप गँझू शामिल हुए।*

*बैठक में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को मजबूत करने के लिए रणनीति बना। पार्टी के जिलाध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि जिले के सभी बूथ स्तर से प्रखंड स्तर तक कमिटी का गठन किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला कमिटी के गठन पूर्व में ही क्या जा चूका है। श्री अहमद ने कहा कि पार्टी का मिशन झारखण्ड के दलित,आदिवासी,अल्पसंख्यक,पिछड़े और सभी गरीब शोषित वंचित समाज के अधिकार और उनके सम्पूर्ण विकास के लिए भ्र्ष्टाचार एवं अत्याचार मुक्त झारखण्ड का निर्माण करना है। श्री अहमद ने मजलिस में शामिल होने वाले दर्जनों कार्यकर्त्ताओ को तहेदिल से स्वागत किया*

*श्री प्रदीप गँझू ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने जिस तरह भारत के सबसे बड़ी पंचायत सांसद में हर समाज के गरीब मजलूमो एवं शोषितो के लिए आवाज बन रहे है हमें ज़रूरत है कि ओवैसी साहब के हाथो को मजबूत किया जाए।*

*जिला उपाध्यक्ष सरताज आलम ने कहा कि मजलिस जिस तरह से देश के हर मसले पर अपनी मुखरता से आवाज उठा रही है व एक दिन पार्टी देश के मुख्य पार्टी बन कर उभरेगी, पार्टी में सभी समाज और सभी वर्गो को स्वागत है। जो चाहे मजलिस में शामिल हो सकते है।*

*बैठक में मुख्य रूप से लातेहार विधानसभा अध्यक्ष शमसुल खान, जिला महासचिव मोहम्मद शाहबाज़,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दानिस आलम, चंदवा प्रखण्ड अध्यक्ष सज्जाद अंसारी, कलीम अंसारी, मनज़र हुसैन, गौश हाश्मी,मुनाफात अंसारी, तस्लीम खान, आदि मौके पर मौजूद थे,पार्टी के सिद्धांतो से प्रभावित होकर दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए। जिसमे तस्लीम आलम, मोहम्मद इम्तियाज़,शाहिद आलम,तनवीर अंसारी फ़िरोज़ अंसारी इत्यादि।*

Related Post