लातेहार : बारियातू बस स्टैंड के समीप सूरज इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीते रात आग लग जाने से करीब दो लाख से भी अधिक के सामान जलकर खाक हो गए।
सूरज इलेक्ट्रॉनिक के संचालक सूरज कुमार ने बताया कि प्रति दिन की तरह शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। शनिवार की सुबह 3 बजे के करीब आसपास के लोगों से फोन पर जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गई है।
आग लगी की खबर मिलते ही आनन-फानन में दुकान पहुंचा तो देखा दुकान जल रही थी। तब तक अगल बगल के दुकानदार भी पहुंच गए। सबों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक दुकान में रखे स्टेप्लाइजर, एलईडी बल्ब, तार, सोलर, बैट्री, होम थिएटर सहित अन्य सामग्री समेत लगभग दो लाख से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर खाक हो गए।
आग कब और कैसे लगी पता नही चल पाया है। दुकान में आग लगने की सूचना बारियातू टीओपी को दे दी गई है।