लातेहार से बच्चा चोरी कर भाग रही महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
मनिका हुम्मामारा गांव की रहने वाली है महिला
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने बच्चा चोरी कर भाग रही एक महिला को दुड़ंगी खुर्द से पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला के चंगुल से दोनों बच्चों को छुड़ाया और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भींड ने महिला की पिटाई भी की।
बच्चों के पिता होटवाग निवासी कमलेश यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह महिला मेरे घर आई और ओदान निवासी नेमा सिंह की बेटी बताकर मेरे बच्चों को खेलाने लगी।
इसी बीच मौका पाकर वह मेरा दुधमुहा बेटा (4 माह) व बेटी (6 वर्ष) को लेकर भाग गई। इसके बाद हमलोग बच्चों की तलाश करने लगे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला दो बच्चों को लेकर दुड़ंगी खुर्द की ओर जा रही थी। खोजबीन के दौरान अरहर के खेत से बच्चों के रोने की आवाज आई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद महिला के चंगुल से बच्चों को छुड़ाया गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर होटवाग लाया। बच्चा चोर पकड़ाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला को पीटा भी लेकिन कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने पूछताछ के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को हिरासत में लेकर थाना ले आई।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उसने बताया कि वह मनिका थाना क्षेत्र के हुम्मामारा गांव की रहने वाली है। वर्तमान में वह काफी डरी हुई है और कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।