*पुलिस आपकी प्रहरी हैं डरें नहीं निर्भीक होकर संवाद करें: एसडीपीओ*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
पुलिस आपकी प्रहरी का कार्य कर रही है,आप अपनी बात को निर्भीक होकर थाना में रखें उक्त बातें महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर नें गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ थाना क्षेत्र पर स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में पुलिस संस्मरण सप्ताह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहे। विद्यालय में समाज में पुलिस की भूमिका शीर्षक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीपीओ नें कहा कि, समाज मे मशगुल अपराध को खत्म कर लोगों को डर की माहौल से बाहर निकालने तथा विधी-व्यवस्था को संतुलित रखने की काम पुलिस कर रही है। कार्यक्रम में एसडीपीओ राजेश कुजूर,थाना प्रभारी जमिल अंसारी, पुअनि पवन रजक, शिक्षक शिवनंदन यादव, ब्रजमोहन उरांव, रिजवान अहमद, सचिन कुजूर, अनूप बिरेन्द्र टोप्पो स्कूली बच्चे मौजूद थे।