- पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत विभिन्न सड़कों की हालत खराब होने से इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी को दिया गया, इसके पश्चात लोकप्रिय जिला पार्षद श्रीमती चंद्रावती महतो जी के नेतृत्व में निजी खर्चे से रास्ते के गड्ढों को समतलीकरण किया गया जिससे ग्रामीणों को आने – जाने में तकलीफ ना हो ।
मौके पर मुख्य रुप से झामुमो केंद्रीय सदस्य श्री सुनील कुमार महतो ,झामुमो हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष रिज्यू होदा, हल्दीपोखर पूर्वी देव पालीत ,वरिष्ठ नेता ज़िगरूल होधा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।