महुआडांड़ प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को सबकी योजना सबका विकास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। योजनाओं का चयन महुआडांड़ पंचायत के मुखिया प्रमिला कुजुर रोजगार सेविका मनीषा टोप्पो स्वयंसेवक सुमन शालिनी तिर्की, गौतम कुमार, की उपस्थिति में की गई । ग्राम सभा में उपस्थित महिला व पुरुषों को रोजगार सेविका मनीषा टोप्पो के द्वारा सबकी योजना सबकी विकास योजना के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आगे उन्होंने कहा जरूरत के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाएगा। ग्रामसभा के माध्यम से जो भी योजनाओं का चयन कर पारित किया जाएगा उन सभी योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। सभी उपस्थित लोगों से हमारी अनुरोध है की जरूरत के अनुसार सभी लोग योजना का चयन करें और इसे ग्राम सभा रजिस्टर में चढ़ाएं ताकि समय पर काम आए। वही पंचायत के मुखिया प्रमिला मिंज के द्वारा भी लोगों को सब की योजना सबकी विकास योजना के संबंध में जानकारी दी गई और लोगों से आह्वान किया गया कि आप आवश्यकता अनुसार ग्राम सभा में योजनाओं को चढ़ावाए। जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता के अनुसार इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा। मौके पर राम जयसवाल कृष्णा प्रसाद संतोष कुमार, सिंपल कुमार समेत अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।