सरायकेला: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अथक प्रयास से सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धीराजगंज निवासी दुर्घटना में मृत्यु ऑटो चालक करण कुमार के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बतौर मुआवजा 1 लाख रुपए का सरकारी अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है, जिस पर मृत चालक करण कुमार के परिजनों ने मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार जताया है।
बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संयोजक संजीव उर्फ़ बबुआ सिंह ने भी किया था प्रयास
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर आई टी मोड़ के पास विगत दिनों ऑटो चालक, करण कुमार की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के जिला संयोजक संजीव उर्फ़ बबुआ सिंह द्वारा पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ पूरे घटनाक्रम से मंत्री बन्ना गुप्ता को अवगत कराया गया, इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला प्रशासन और आपदा विभाग को निर्देशित किया कि ,पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए, इसके तहत 27 सितंबर को आपदा विभाग द्वारा पीड़ित परिवार के खाते में सरकारी मुआवजा के तौर पर 1 लाख रुपए भेजे गए, इस सहायता मिलने के बाद संजीव सिंह के नेतृत्व में ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष ओम सिंह, राकेश मिश्रा, अमरजीत यादव, लखविंदर महतो के साथ स्वर्गीय करण कुमार के माता- पिता और तकरीबन 100 की संख्या में पहुंचे ऑटो चालकों ने बन्ना गुप्ता से कदमा स्थित कार्यालय में मुलाकात कर, उनके प्रति कृतज्ञता जताया, मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि , पीड़ित परिवार के लिए सदैव तत्पर हैं और जो भी जरूरत परिवार को होगी उसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।