Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अग्रसेन जयंती 2021: गोलमुरी कई प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर 2 अक्टूबर

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित

श्री अग्रसेन जयंती 2021 के आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज तृतीय दिवस पर गोलमुरी शाखा द्वारा संध्या 4.30 बजे श्री शिव मंदिर, गोलमुरी में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित किए गये।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि के तौर पर केदार मल पलसानिया उपस्थित थे। अन्य अतिथियों के तौर पर दीपक भालोटिया मुरलीधर केडिया संतोष अग्रवाल मुकेश मित्तल संदीप मुरारका और कमल किशोर अग्रवाल मौजूद थे

गोलमुरी में आयोजित मास्क सजाओ/ पेंटिंग प्रतियोगिता शाम 4:00 बजे से शुरु हुई। जिसकी समयावधि 30 मिनट की थी। इस कार्यक्रम में सूती मास्क को सजाना था।

संध्या 5:00 बजे से दूसरी प्रतियोगिता “मोती/नाल से गहना बनाओ’।

तीसरी प्रतियोगिता संध्या 6बजे से “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता”थी। यह प्रतियोगिता 5-12 वर्ष के लिये आयोजित की गई थी।

यह सभी कार्यक्रम गोलमुरी शाखा के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल महासचिव विजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष प्रियंक अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ।

Related Post