महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ अमरेन डांग ने।कार्यशाला में मुखिया, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक को प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण प्रखण्ड स्तरीय ट्रेनर बीपीआरओ कामाख्या नारायण सिंह, पंचायती राज कॉर्डिनेटर मनोरमा टोप्पो, बीपीओ राजेश प्रसाद, एसबीएम कॉर्डिनेटर गंगा जे एस एल पी एस बीपीएम तेजू सिंह के द्वारा दिया गया।कार्यशाला में 15वें वित्त योजना के प्रखंड कॉ-ओडिनेटर मनोरमा टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि जीपीडीपी के तहत योजनाओं का संचालन करने के लिए जिला तथा स्टेट से ही टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है।इसमे प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का चयन एंव कार्य का निष्पादन करने हेतु महिला समूह की दो महिला, दो वार्ड सदस्य एंव एक मेट का चयन करने पर विचार किया गया।