महुआडांड़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एकल विद्यालय प्रशिक्षण वनवासी कल्याण का 3 दिन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें तीन प्रखंड गारू बालूमाथ महुआडांड शामिल हैं । तीन प्रखंडों के आचार्य के द्वारा अपना बहुमूल्य समय देकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज साहू ने बताया कि हम अपने जनजाति समाज को मजबूत बनना है । संगठन को मजबूत बनाना एवं मिलकर चलना है । संस्कार मुक्त विद्यालय चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अपनी जनजाति समाज के बीच संस्कार के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 तारीख से 26 तारीख तक चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला संगठन मंत्री सुरेश सिंह बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज कुमार साहू अजय उराव सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधााचार्य चन्द्र बेश्रा बजरंग दल के संरक्षक प्रदीप जयसवाल राम जयसवाल का सहयोग मिल रहा है।