दहेज मुक्त झारखंड संस्था के द्वारा आज जमशेदपुर sp साहब से मिलकर महिलाओं के प्रति हो रही लगातार हिंसा को लेकर हमलोग मिले, राष्ट्रिय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही,राष्ट्रिय महासचिव सिंधु मिश्रा जी,कोल्हान प्रभारी दिपेन्दू घोष जी,जिला महासचिव प्रभात चूड़ीवाला जी,जिला अध्यक्ष जमशेदपुर महिला सेल स्वाति सिंह जी रहे ।