Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

रामगढ़ बोकारो मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

*रामगढ़ बोकारो मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत*

रांची


रामगढ । रामगढ़ बोकारो मार्ग एनएच 23 लारी पनशाला पुल के समीप बस व कार की भीषण टक्कर से वाहनों में आग लगी जिसने 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। आपको बताते चलें बुधवार कि सुबह रामगढ़ की ओर जा रही बस के सामने से अचानक आ रही एक कार वैगनआर की भिड़ंत हो गई जिसमें कार करीब 70% बस के अंदर समा गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही क्षणों में है दोनों वाहन आग की चपेट में आ गया।

इसी क्रम में वाहनों में सवार लोगों की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई जिसके बाद रजरप्पा थाना फौरन ही मौके पर पहुंचकर दमकल को हादसे की सूचना दी। दमकल मौके पर पहुंचकर लगातार बेकाबू आग से निपटने का प्रयास करने लगे जिसके बाद कुछ ही देर में दमकल ने गाड़ियों की आग को बुझा दिया है मौके पर जिला के कई पदाधिकारी पहुंचे जिन्होंने हादसे का जायजा लिया।

Related Post