प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को एसडीएम नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अनुभाग विखंडीकर्ण कार्य एवं विशेष मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य हेतु बीएलओ एवं बूथ पर्यवेक्षक संग बैठक संपन्न हुई।बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी पंचायतो के अनुभाग विखंडी करण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए साथ ही विशेष मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य की बूथवार समीक्षा भी की।समीक्षा के एसडीएम ने सभी बीएलओ से उनके बूथ अंतर्गत प्राप्त हुए फॉर्म 6,7 एवं 8 की जानकारी ली साथ ही कई दिशानिर्देश भी दिए।इस मौके पर बीडीओ अमरेन डांग, जीपीएस कामाख्या प्रसाद सिंह,समेत कई बीएलओ एवं बूथ पर्यवेक्षक मौजूद थे।