Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आगामी पंचायत चुनाव लेकर वज्रगृह का एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

महुआडांड़ प्रखंड में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने महुआडांड़ बीडीओ अमरेन डांग एवं गारू बीडीओ प्रताप टोप्पो संग प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में वज्रगृह बनाने हेतु विद्यालय का मुआयना किया। साथ ही निरीक्षण के बाद भवन में सुविधाओं को ठीक करने का निर्देश संबंधित कर्मी को दिया है।इस संबंध में श्री सुरीन ने बताया कि स्कूल परिसर व भवन में पर्याप्त कमरे व जगह होने की वजह से विद्यालय का चयन वज्रगृह बनाने हेतु किया गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टीकोण से भी यह ठीक-ठाक है।वही निरीक्षण उपरांत एसडीएम ने बीडीओ संग बैठक भी की गई। इस मौके पर जीपीएस कामाख्या सिंह एवं अनुमंडल कर्मी मौजूद थे।

Related Post