Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार के विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल ने टीएमएच के पदाधिकारियों से बात करके मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया

Jamshedpur/potka

पोटका प्रखंड अर्तगत जानमडीह पंचायत के माझगांव ग्राम निवासी बाबिता तांती जी का सांप काटने से एक वर्ष पुर्व टाटा मुख्य अस्पताल TMH मे मुत्यु हो गया था मुत्यु प्रणाम पत्र नही बनाने के कारण आपदा प्रबंधन से किसी प्रकार का सरकारी लाभ मृतका के परिजनो नही मिल पा रहा था इसकी जानकारी मृतका के परिजनो ने पोटका विधानसभा के विधायक श्री संजीव सरदार जी के विधायक प्रतिनिधि पोल्टु मंडल जी को दिये पोल्टु मंडल जी के व्दारा टाटा मुख्य अस्पताल टीएमएच जाकर TMH के पदाधिकारियों से मिलकर बात कर मृतका का मृत्यु प्रणाम पत्र बनवा दिया गया अब मृतका के परिजनों को आपदा विभाग से मिलने वाले सभी प्रकार के सरकारी लाभ जल्द से जल्द मिल जाएगा मृतका के परिजनों ने पोल्टु मंडल जी को दिल से आभार एंव धन्यबाद दिये।

Related Post