भरनो प्रखंड के महादेव चेगरी गांव में सिसई विधानसभा के माननीय विधायक जिगा मुंडा जी फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उन्होंने कहा खेल मानसिक और शारीरिक के लिए दोनों बेहतर है इससे शरीर और यूनिटी पावर और मजबूती होती है उन्होंने झारखंड के युवाओं से आग्रह किया खो खेल की तरफ अग्रसर हो खेल के कारण झारखंड का नाम आज कई देशों में रोशन हुआ है और आप सभी देश के आगे के रचना करता है
झारखंड के खिलाड़ियों के कारण आज झारखंड का भी नाम रोशन हुआ है

