Breaking
Mon. Apr 21st, 2025

रंग लाया AISMJWA एसोसिएशन का आंदोलन* कोरोना में शहीद हुए पत्रकारों की सूचना और जनसंपर्क विभाग ने मांगी सूची.

*रंग लाया AISMJWA एसोसिएशन का आंदोलन*

कोरोना में शहीद हुए पत्रकारों की सूचना और जनसंपर्क विभाग ने मांगी सूची.

 

एआईएसएम जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के लगातार प्रयास से आज आखिरकार झारखंड के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने कोरोना से असमय शहीद हुए पत्रकारों की सूची सभी जिला से माँगी है,जबकि यह सूची पिछले महिने ही ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी ने चाईबासा में मुख्यमंत्री को सौंपी थी.ज्ञात हो कि झारखंड में सालों भर पत्रकारहित के लिए लड़ाई लड़ने वाले एकमात्र संगठन एआईएसएम जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन ने लगातार इस मुद्दे पर राज्यपाल,मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष से लेकर राज्य के विभिन्न मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों तक अपनी मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपा और राज्य के अलग-अलग जिलों में धरना-प्रदर्शन तक किया था.

Related Post