महुआडांड़ बैंकर्स समिति की बैठक संपन्न हुई
अंचल अधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम शांति प्रसाद टोप्पो उपस्थित थे।बैठक में प्रखंड में दिए गए लक्ष्य अनुरूप 6306 आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी आवेदनकर्ताओं का शत-प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक प्रखंड कार्यालय में 1517 केसीसी हेतु आवेदन प्राप्त हुए है,जिसमे 765 आवेदन सही पाए गए वही 570 आवेदन त्रुटिपूर्ण थे जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया बाकि आवेदनों की जांच की जा रही है।स्टेट बैंक के मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि उन्हें 132 आवेदन केसीसी हेतु प्राप्त हुए है जिनमे 13 नए आवेदन स्वीकृत किये गए जिन्हें छ लाख 75 हजार राशि की स्वीकृति दी गई वही 68 पुराने केसीसी धारकों की नवीनीकरण किया गया,जिसके तहत 53 लाख की राशि स्वीकृत दी गई।ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी कि उन्हें 127 आवेदन प्राप्त हुए है जिनकी जांच की जा रही है वही उनके द्वारा 670 पुराने केसीसी का नवीनीकरण किया गया जिसके लिए 4 करोड़ 25 लाख रुपए की ऋण स्वीकृत की गई।वही बैठक में नेतरहाट एसबीआई बैंक के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे जिसकी वजह से इनका डाटा नहीं मिल पाया।बैठक में पीएमईजीपी के तहत सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि बैंकों के सभी शाखा कम से कम दो योग्य लाभुकों को इस योजना के तहत अनिवार्य रूप से 15 सितंबर 2021 तक ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को गव्य एवं मछली पालन करने वाले योग्य किसानों को भी ऋण का लाभ देने का निर्देश दिया साथ ही जेएसएलपीएस एवं तेजस्विनी संस्था के महिला समूह के छूटे हुए लाभुकों का खाता शीघ्र ही संबंधित बैंक खोलने की बात कही।इस अवसर पर सीआई राजेंद्र यादव राजस्व कर्मचारी दयालु केरकेट्टा आदि मौजूद थे।

