*चोरकारी पावर ग्रिड को शीघ्र करें चालू: उपायुक्त*
चतरा। उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से चोरकारी पावर ग्रीड, चतरा के डाढ़ा पावर ग्रीड, ट्रांसफार्मर, राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल को निर्देशित किया कि चोरकारी पावर ग्रीड की जानकारी प्राप्त करते हुए शीघ्र पावर ग्रीड को चालू करने को लेकर निर्देशित किया गया। जिससे जिले में बेहतर बिजली बहाल हो सके। चतरा डाढ़ा पावर ग्रीड को लेकर संचरण के अधीक्षण अभियंता को अविलम्ब समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि डाढ़ा पावर ग्रीड चालू होने से प्रतापपुर, हंटरगंज एवं कुंदा की विद्युत समस्या दुर हो जायेगी। उपायुक्त ने अभियंता को निर्देशित किया कि हो रही विद्युत चोरी को लेकर विद्युत चोरी करने वालो पर आवश्यक कार्रवाई करें । साथ ही शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी को लेकर निर्देशित किया गया। जिले में खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के अधार पर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्यवाई करें जिससे विद्युत व्यवस्था बना रहे। साथ ही विभाग में ट्रांसफार्मर स्टॉक रखा जाय जिससेे खराब होने की स्थिति में तुरंत बदला जा सके। उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता के अलावे कनीय अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

