Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

आदित्यपुर में चोरों की दबिश ,बीते रात 2 फ्लैट में चोरी की घटना को दिया अंजाम, मोटरसाइकिल भी चुराया

आदित्यपुर दिंदली बस्ती के श्रीनाथ कॉलेज के समीप राधा कॉम्पलेक्स की दूसरी और तीसरी मंजिल के दो बंद फ्लैट से रविवार को चोरी हो गई. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जब फ़्लैट का दरवाज़े का ताला टूटा पाया तो लोगों ने फ़्लैट के मालिक बिजेंद्र सिंह तथा विनय कुमार महतो को तुरंत इसकी सूचना दी. बिजेंद्र सिंह अपने भाई के श्राद्धकर्म में आरा गए हुए थे. वहीं विनय कुमार रक्षाबंधन मनाने गए हुए थे. दोनों परिवार को जानकारी मिलने के बाद वे बुधवार की सुबह घर पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि लाखों का सामान उनके घर से चोर उड़ा ले गए हैं. जिसके बाद स्थानीय पुलिस थाना में दोनों परिवारों ने लिखित तौर से आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

तीसरी मंज़िल पर रहने वाले विजेंद्र सिंह के घर से चोरों ने अलमारी तोड़कर क़रीब छह लाख रुपये के गहने जिसमें सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी का सामान और एक लाख 15 हज़ार नगद चोर ले गए. चोरों ने इसके बाद दूसरी मंज़िल पर रहने वाले विनय कुमार महतो के घर से 6 जोड़ी पायल और दो मंगलसूत्र ले गए. साथ ही चोरों ने नीचे खड़ी एक बाइक की भी चोरी कर ली.

Related Post