*जंगली हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग महिला की ली जान।*
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
*वन विभाग के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत 40,000 परिजनों को सहायता राशि दिया*
चंदवा: क्षेत्र के जंगली इलाकों में लगभग दो वर्षों से हाथियों के झुंड का विचरण, आतंक धन संपदा के नुकसान करने के साथ लोगों का जान लेने का सिलसिला जारी है।
मंगल वार की रात्रि लगभग 9 बजे चंदवा प्रखण्ड के चकला पंचायत के महुआ टांड़ में मौलिया मसोमात को हाथियों के झुंड ने घर से निकल कर पटक पटक कर जान से मार दिया और घर में रखे सामानों खाने के साथ ही तहस नहस कर बर्बाद कर दिया। इस घटना की सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को भी सूचना है। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर अग्रतर कारवाई में लग गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजा जा रहा है मामला चन्दवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत है