*गड्ढे मे ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त मे चालक की हुई मौत,मजदूर का पैर फ्रेक्चर*
टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालूमाथ थाना क्षेत्र के मूरपा पंचायत के मनसिघां के पास एक गड्ढे़ ट्रैक्टर के पलटने चालक लक्ष्मण उरांव(30) की धटना स्थल पर मौत हो गई।वही ट्रेकटरमे सवार नरेश का पैर फ्रेक्चर हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण पहुंचे तथा आनंन फानंन मे जेसीवी के माध्यम से ट्रैक्टर मे फंसे मृतक का शव तथा घायल को निकाला गया । घटना के संबंध मे बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक अधिक की रफ्तार मे ट्रैक्टर चला रहा था । जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर एक गड्ढे़ मे जा गिरा । मृतक के संबंध मे बताया जाता है कि पिछ्ले दो वर्षो से तुरीटाडं (ओकेया) निवासी राजेंद्र उरांव के यहाँ ट्रेक्टर मे काम कर रहा था। ग्रामीणों ने घटना कि सूचना बालूमाथ थाना व मारंगलोईया पुलिस पिकेट को दी है। मौके पर मारगंलोइया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा दिया है । पुलिस ट्रेक्टर जब्त कर ली है। इधर मृतक चालक लक्ष्मण उरांव की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मुरपा पंचायत के मुखिया जगमनी देवी, समाजसेवी मनोज भगत, पपु यादव, नवल यादव, सतीश यादव, रोहण यादव वगैरह ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी है।