Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

*गुमला// पुलिस ने कई मुठभेड़ में बचकर भाग निकलने वाले पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन टोपनो उर्फ जॉन टोपनो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

*गुमला// पुलिस ने कई मुठभेड़ में बचकर भाग निकलने वाले पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन टोपनो उर्फ जॉन टोपनो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जोहन टोपनो पुलिस से हुई कई मुठभेड़ में भाग निकला था। उसने चार जिलों में आतंक मचा रखा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में जोहन टोपनो के साथ मौजूद दो और उग्रवादी भागने में कामयाब रहे। यह जानकारी एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने रविवार को दी।*

Related Post