Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

खंडोली मोड़ के पास हुए लूट कांड का हुआ उद्भेदन, पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

खंडोली मोड़ के पास हुए लूट कांड का हुआ उद्भेदन, पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

गिरिडीह के खंडोली मोड़ के पास बीते 4 अगस्त को पेड़ गिरा कर वाहनों में हुई लूटपाट की घटना का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। गिरिडीह पुलिसलाइन में एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता कर जानकरी दी। इस दौरान एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल छह अपराधियों छोटी यादव, प्रकाश तुरी, मोनू वर्मा, सोनू राय, नकुल कुमार राय, धनराज कुमार राय को बेंगाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, सभी अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के रहने वाले है। अपराधियों की निशानदेही पर पेड़ काटने वाली कटर मशीन, लूटे गए रुपए में से 8500/- और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

 

गौरतलब है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास 4 अगस्त की रात्रि अपराधियों ने सड़क पर पेड़ गिरा कर तीन वाहनों में लूटपाट की थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापामारी अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थी।

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अमित रेणु के अलावा एसडीपीओ अनिल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे

गिरिडीह से डिंपल की रिपोर्ट

 

 

 

Related Post