Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

स्कूलों की छुट्टियों के बावजूद नेतरहाट आवसीय विद्यालय के शिक्षक बच्चों को करा रहे हैं ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई।

अवकाश में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए नेतरहाट विद्यालय के शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान खाली समय को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल के शिक्षक सुबह दस बजे से बारह बजे तक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ा रहे हैं और उनकी पढ़ाई से जुड़ी विभिन्न प्रकार की परेशानियों का समाधान कर रहे हैं।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आवासीय विद्यालय नेतरहाट के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय की छुट्टी बरसात के मौके पर होती है फिर भी हमारे विद्यालय के शिक्षक डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा गणित,रवि प्रकाश सिंह के द्वारा रसायन,आर सी गुप्ता के द्वारा भौतिकी एवं डॉ नरेंद्र मंडल के द्वारा हिंदी की शिक्षा ऑनलाइन तरीके से लगातार दी जा रही है,छुट्टी में भी कोरोना के कारण इस समय सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं।जबकि ये क्लासेस चलाना टीचर्स के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता जा रहा है, जिसका कोई एडवांटेज भी उन्हें नहीं मिल रहा।प्राचार्य ने इस कार्य के सभी शिक्षकों की प्रशंसा की है।

Related Post