Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चंदवा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस में भारी मात्रा में गांजा और एक कार के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा ने दिखाई दिलेरी।

चंदवा पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार ,एक फरार।

 

पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा ने दिखाई दिलेरी।

चंदवा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस में भारी मात्रा में गांजा और एक कार के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। बताते चलें कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर चंदवा पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मदन शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । जिसमें भारी मात्रा में गांजा एक तस्कर और एक कार को भी बरामद किया। एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान लगाकर चेकिंग शुरू किया और पुलिस को देख एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार AS-25BC-7680में तस्कर सवार थे। पुलिस को देख कर भागने लगे चंदवा पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा अकेले अपनी स्कॉर्पियो से उनका पीछा शुरू किया। और इसकी खुद सूचना सिकनी पुलिस पिकेट को दी गई सिकनी पुलिस पिकेट में तैनात एसआई श्रीकांत पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। तस्करों को कार के साथ गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान कार में रखी करीब 70 किलो गांजा और एक तस्कर राकेश कुमार सिंह बख्तियारपुर पटना को पुलिस ने धर दबोचा और एक तस्कर कुंदन कुमार सिंह बख्तियारपुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। बतौर मजिस्ट्रेट अंचला अधिकारी चंदवा सुरेंद्र कुमार सिंह के उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई। प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा ने यह जानकारी दी कि लातेहार जिले में नशे का कारोबार करने वालों की खैर नहीं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इधर पुलिस लगातार फरार तस्कर को गिरफ्तार करने की छापेमारी कर रही है। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर करवाई मे जुट गई है। इस अभियान मे पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, एएसआई कमलेश राय और सेट 203 के जवान शामिल थे।

Related Post