सर्पदंश से ग्रामीण घायल, चंदवा सीएचसी से सदर अस्पताल लातेहार रेफर
चंदवा: खेत में काम करने के दौरान सांप ने डसा
चंदवा थाना क्षेत्र के तुरूवा (हुटाप) गांव में नारायण साहू सर्पदंश से अचेत हो गया। घायल अवस्था में उसे चंदवा सीएचसी लाया गया।
जानकारी के अनुसार नारायण साहू अपने खेत में काम कर रहा था इसी दौरान एक सांप ने उसे डंस लिया।
सर्पदंश के बाद अचेत हुए व्यक्ति को लेकर पुत्र नवीन, पारा शिक्षक सत्यवान कुमार और मो सेराज उसे निजी वाहन से लेकर चंदवा सीएचसी पहुंचे। उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया।