Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सीसीएल,तुबेद कोल प्रोजेक्ट,चकला कोल प्रोजेक्ट में गति देने का डीसी अबु इमरान का निर्देश उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना की बैठक संपन्न

 

 

सीसीएल,तुबेद कोल प्रोजेक्ट,चकला कोल प्रोजेक्ट में गति देने का डीसी अबु इमरान का निर्देश

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना की बैठक संपन्न

 

समन्वय स्थापित कर संचालित प्रोजेक्ट को गति देने का दिया निर्देश

 

सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की कही बात

लातेहार। उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने जिले में संचालित सीसीएल,तुबेद कोल प्रोजेक्ट,चकला कोल प्रोजेक्ट बारी-बारी से समीक्षा की एवं कोल प्रोजेक्ट के अधिकारियों से प्रोजेक्ट को गति देने में आ रही समस्या की जानकारी ली। समीक्षा क्रम में उपायुक्त श्री इमरान ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कोल प्रोजेक्ट के कार्य को गति देने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा जिले में संचालित योजनाओं को पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में सीसीएल समेत अन्य कोल प्रोजेक्ट के द्वारा रैयतों को मुआवजा,वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने समेत अन्य समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान तुबेद कोल माइंस प्रोजेक्ट,चकला कोल प्रोजेक्ट समेत अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा किया गया एवं उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने आधारभूत संरचना के निर्माण से विस्थापित होने वाले सभी रैयतों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने एवं नियम के तहत नौकरी एवं मुआवजा भुगतान को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान सीसीएल के पदाधिकारियों को खनन एवं परिवहन से सम्बंधित दिशा निर्देश भी दिया । मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप इसलिए शेखर कुमार , महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,सभी अंचल अधिकारी समेत सीसीएल,डीवीसी समेत सभी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Post