Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सड़क मेरा अधिकार के तहत आजसू ने चलाया सातवां दिन अभियान

कामता पंचायत के भंडार गड़ा में सड़क मेरा अधिकार के तहत विवेक दुबे आजसू प्रखंड अध्यक्ष सड़क का मुआयना किया सड़क की स्थिति बहुत खराब है ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन मरीजों को एंबुलेंस यहां पर घुसने का कोई जगह नहीं है ग्रामीण और आजसू कार्यकर्ता सरकार को अवगत कराना चाहते हैं कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो अन्यथा इस सड़क पर धन रोकने का कार्य किया जाएगा मौके में चंदवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे उर्फ राजा दुबे  पंकज जयसवाल आजसूू के जुझारू और पुराने कार्यकर्ता बरन गंजू रंजीत गंजू मुर्ता गंजू मनोज गंजू कजरू गझु पहलाद सिंह भोक्ता कृषुण रजवार शिवचरण गंजू मखरा गझू और अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

Related Post