कामता पंचायत के भंडार गड़ा में सड़क मेरा अधिकार के तहत विवेक दुबे आजसू प्रखंड अध्यक्ष सड़क का मुआयना किया सड़क की स्थिति बहुत खराब है ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन मरीजों को एंबुलेंस यहां पर घुसने का कोई जगह नहीं है ग्रामीण और आजसू कार्यकर्ता सरकार को अवगत कराना चाहते हैं कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो अन्यथा इस सड़क पर धन रोकने का कार्य किया जाएगा मौके में चंदवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे उर्फ राजा दुबे पंकज जयसवाल आजसूू के जुझारू और पुराने कार्यकर्ता बरन गंजू रंजीत गंजू मुर्ता गंजू मनोज गंजू कजरू गझु पहलाद सिंह भोक्ता कृषुण रजवार शिवचरण गंजू मखरा गझू और अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।