Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चोरी गई पिकअप को दो घण्टे के अंदर पुलिस ने किया बरामद लोहरदगा

जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

 

चोरी गई पिकअप को दो घण्टे के अंदर पुलिस ने किया बरामद

 

सेन्हा(लोहरदगा) : वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है। मौका देख चोरी की घटना अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बदला गांव से अज्ञात चोरों ने मालवाहक पिकअप की चोरी की घटना को मंगलवार की अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो घंटे के अंदर कुडू थाना क्षेत्र से चोरी गई पिकअप का बरामद कर लिया। वहीं चोर भागने में सफल रहे। चोरी की घटना की सूचना पर सेन्हा पुलिस व कुडू पुलिस के सार्थक पहल से 2 घंटे के अंदर चोरी की गई मालवाहक जेएच 01 सी के 2187 को बरामद कर सेन्हा थाना लाया गया। घटना मंगलवार अहले सुबह की बताई जा रही है। सेन्हा थाना अंतर्गत बदला ग्राम से मंगलवार अहले सुबह अज्ञात चोरों द्वारा मालवाहक पिकअप जे एच 01सी के 2187 की चोरी घटने को अज्ञात चिरों द्वारा अंजाम दिया गया जिसकी सूचना सेन्हा थाना प्रभारी को मिलते ही छापेमारी टीम गठित कर अविलम्भ कारवाई आरम्भ कर दिया गया। इसी दौरान कुडू थाना क्षेत्र से कुडू पुलिस के सहयोग से चोरी की गई मालवाहक पिकअप को जब्त कर लिया गया। वहीं चोर प्रशासन को देख भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है। बताया जाता है। कि बदला निवासी जवार अंसारी का मालवाहक पिकअप घर के समीप से अहले सुबह लगभग 4:40 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई जिसकी सूचना जिला के सदर थाना,कुडू थाना के साथ सेन्हा थाना को दी गई थी। सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी कर चोरी मालवाहक पिकअप को 6 बजे सुबह कुडू थाना क्षेत्र से जब्त कर सेन्हा थाना लाया गया जहां नियम संगत कारवाई किया जा रहा है। गठित टीम ए एस आई श्रीकांत दस,रमेश कुमार तिवारी एवं शस्त्र बल शामिल थे।

Related Post