Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दुलमी/रामगढ़। पोटमदगा पंचायत के बगरई गांव में मंगलवार को 100 केबीए के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो

जिप अध्यक्ष ने बगरई गाँव मे किया 100 केवी ट्रांसफार्मर का उदघाटन

 

जिला ब्यूरो आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट रामगढ़

दुलमी/रामगढ़। पोटमदगा पंचायत के बगरई गांव में मंगलवार को 100 केबीए के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि आजसू के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुरदास महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा की लोगो को बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेगी आजसू। उन्होंने आगे कहा की अब कोई भी गांव अंधियारा में नहीं रहेगा। अभी जहां पे सही तरीके से बिजली नहीं पहुंच पायी है, या ट्रांसफार्मर खराब है तो उसे भी ठीक किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत माला पहनाकर किया गया।कुछ दिन यहां लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व खराब हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिप अध्यक्ष से किया, तब उन्होंने पहल कर वहां 100 केबीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। मौके पर आजसू छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष अनिल इगनेश,आजसू प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, दिलीप कुमार,रहमत अंसारी,अफजल अंसारी महफुज़ अंसारी,सलीम अंसारी,मोजाहीद अंसारी,गुलाम सरवर

सद्दाम हुसैन,साजिद हुसैन आदि कई लोग उपस्थित थे।

Related Post