हुताप पंचायत के तुरवा निवासी स्वर्गीय फणीश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू जिनका मकान अति बारिश के कारण ध्वस्त हो गया था आपदा प्रबंधक से और प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध है कि पीड़ित को जल्द से जल्द मुआवजा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलवाया जाए पीड़ित को किसी प्रकार का भी लाभ नहीं मिला है कोटा पंचायत के तुरवा गांव मेंंआजसू प्रखंड अध्यक्ष विवेक दुबे ने दौरा किया