Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मृत परिवार के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिले झामुमो नेता। सुभम गिरी विगत दिनों चंदवा प्रखंड के मालहन पंचायत के मरमर गांव में 15-20 की संख्या में गजराजो का आगमन हो गया था जिसमें गजराजों के द्वारा मरमर गांव के

मृत परिवार के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिले झामुमो नेता।

विगत दिनों चंदवा प्रखंड के मालहन पंचायत के मरमर गांव में 15-20 की संख्या में गजराजो का आगमन हो गया था जिसमें गजराजों के द्वारा मरमर गांव के दर्जनों घर को क्षति पहुंचाया गया था। इसी बीच ग्रामीण चैता गंझू घर के बाहर निकले तो गजराजों ने उन्हें अपने सूंड से लपेट कर दूर फेंक दिया,जिसमें चैता गंझू नाम के ग्रामीण की मृत्यु हो गई थी। आज झामुमो नेता शुभम गिरी, झामुमो युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बबलू राही, झामुमो प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव प्रजापति, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष जत्रु मुंडा इत्यादि अन्य नेता चेता गंझू के घर पहुंच कर मुआवजा, आवास, राशन एवं वृद्धा पेंशन इत्यादि की जानकारी ली। झामुमो नेताओं ने अपने प्रयास से मृतक के परिजनों को वन पदाधिकारियों के द्वारा 1 लाख रुपया मुआवजा दिलवाया तथा शेष राशि कागजी प्रक्रिया के बाद दिलाने की बात कही साथ ही मरमर गांव के भ्रमण के दौरान अन्य ग्रामीणों से भी आवास, वृद्धा पेंशन और राशन आदि अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान झामुमो नेता शुभम गिरी मने प्रखंड के पदाधिकारियों से फोन पर बात करके ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं देने का दिशा निर्देश दिया। इस भ्रमण के दौरान गांव में मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि निकासी के विरुद्ध निर्माण कार्य अधूरा है जिसे स्थानीय रोजगार सेवक को अभिलंब सुधार करने एवं भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी। गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी और कहा की राज्य की हेमंत सरकार से आम ग्रामीणों को काफी अपेक्षाएं हैं। झामुमो नेताओं ने भी विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की योजनाएं आम ग्रामीणों तक जरूर पहुंचेंगी। ग्रामीणों ने सभी नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Related Post