एसिया चुनाव में संतोष खेतान ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारीसात अगस्त को होने जा रहे आदित्यपुर के लघु उद्योगों के संगठन एसिया के चुनाव के लिए गुरुवार को चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन खेतान उद्योग के संतोष खेतान की ओर से किया गया. ट्रस्टी के लिए एसएन ठाकुर (एलकेम इंडस्ट्रीज), कार्यकारिणी सदस्य के लिए विश्वनाथ हाजरा (राधा कृष्ण स्टील कंपनी प्रालि) और आशीष अग्रवाल (कालीमाटी प्रोडक्ट प्रालि) ने नामांकन पत्र भरा.