हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का ऐलान किया है।
वहीं हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने के लिए अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं महासचिव सन्नी संघी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का आभार व्यक्त किया है। अभिषेक ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से अग्रवाल समाज की अरसे पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री महापुरुषों को विशेष सम्मान देने के लिए जाने जाते हैं। हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर कर उन्होंने समाजवाद के सिद्धांतों का भी सम्मान किया है।
सन्नी संघी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मानवता के प्रवर्तक, अहिंसा के पुजारी, गणतन्त्र के संस्थापक, गरीबों के मसीहा, राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक रहे हैं। उन्होंने ‘एक ईंट-एक मुद्रा’ की परंपरा शुरू समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन का हरियाणा के इतिहास के गहरा नाता रहा है। उन्होंने पांडव पक्ष की ओर से महाभारत युद्ध में भाग लिया। युद्ध के नौंवे दिन उनके पिता वीरगति को प्राप्त हो गए। अग्रसेन ने सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए 18 दिन तक युद्ध में भाग लिया और युद्ध समाप्ति पर भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से नययुग में धर्म की स्थापना की और अग्रोहा नगर बसाया। इसी दौरान उन्होंने ‘एक ईंट-एक मुद्रा’ का अभिनव प्रयोग करते हुए सच्चे समाजवाद की स्थापना की। गीता का उपदेश सुनकर ही उन्होंने 18 प्रेरणादायक सिद्धांतों को मूर्त रूप दिया। यह अग्रोहा नगर हिसार जिले में ही स्थित है। इसलिए हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करना पूरी तरह न्यायसंगत भी है।