सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एशिया भवन में वैश्विक महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस और कम भीड़ जुटाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y0ut3u41DRI[/embedyt]
मौके पर तो उधमी संगठन से एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली , इस मौके पर एशिया कार्यकारिणी की टीम मौजूद रही , झंडोत्तोलन कार्यक्रम के पश्चात वैश्विक महामारी और संक्रमण रोकथाम के साथ राष्ट्रहित और उद्योग हित में कार्य किए जाने संबंधित प्राण लिए गए , मौके पर एशिया के उपाध्यक्ष संतोष खेतान, सुधीर सिंह, संजय सिंह युवा उद्यमी दिव्यांशु सिन्हा , राजीव रंजन मुन्ना , दीपक डोकानिया समेत अन्य उद्यमी भी मौजूद रहे .