Abhijit sen–potka
Jamshedpur—
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा 60 वर्ष या उस से अधिक उम्र वाले सभी जरूरतमंद वृद्ध वृद्धाओं से 26 जुलाई से 5 अगस्त तक सभी पंचायतों में कैम्प लगाकर आवेदन लेकर पेंसन की स्वकृति देने की निर्देश दि गई है – पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा अपनी आवासीय कार्यालय में मीडिया के माध्यम से रखी गई कि जो प्रशंसनीय पहल है, – इसके लिये जिला उपायुक्त धन्यवाद के पात्र है। – लेकिन इसके साथ साथ जिला उपायुक्त तथा केंद्र एवं राज्य सरकार से मेरा अनुरोध ये भी होगा की –
1) विधवाओं की पेंसन स्वीकृति में आई मंदी में भी तेजी लाई जाय । सिर्फ वृद्ध ही नही विधवाओं की स्थिति भी दयनीय होती है।
2) साथ ही समाज में और एक प्रकार के बंचित महिलाएँ रहती हैं जिन्हें आज तक सरकार नजर अंदाज करती आई है वे हैं – ” पति परित्यक्तायें ” – इनकी परिचिति ना तो ” विधवा ” में और ना ही ” सधवा ” में होती है। – इनके अनेकों के पास छोटे छोटे बच्चें भी होते हैं – आज के समय में भी बिशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कारणों से घटित ऐसी घटनाओं के शिकार अक्सर देखा जाता है – लेकिन सरकार की पेंसन प्रणाली में इनके लिए कोई स्थान / प्रावधान नहीं रहने के कारण इनकी दुःखद दशा की भी मूक दर्शक बनकर रहना पड़ता है – अनुरोध है क्षमता सम्पन्न जनप्रतिनिधिओं के द्वारा उक्त गंभीर नारी समस्या को सरकार तक पंहुचायी जाय तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत इनकी भी पेंसन की समुचित प्रावधान हों।
3) आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक विभिन्न कारणों से शादी से बंचित अनेकों महिलाएं भी जिनकी उम्र 40 पार होते होते शर से माता पिता का साया उठ जाने के बाद बिल्कुल ही बेसहारा हो जाती है – ऐसे में इन्हें भी सामाजिक सुरक्षा की शक्त जरूरत है – एक महिला जन प्रतिनिधि होने के कारण सरकार की ध्यान महिलाओं की ऐसी अनदेखी समस्याओं के प्रति आकृष्ट करना चाहती हूँ – – साथ ही श्रीमती मंडल ने मांग कि केंद्र एवं राज्य दोनों जगह में मानसून सत्र शुरू होने वाली है हमारे जनप्रतिनिधि समस्याओं को समुचित ढंग से पोर्टल में रखें और सरकार जनहित में इस पर प्रस्ताव लायें ।