Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

इचागढ़ विधायक सविता महतो ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन, कहां क्षेत्र में बिजली की समस्या होगी दूर

ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने शनिवार को कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया ,इधर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने से लोगों में खुशी देखी गई, जहां लोगों ने विधायक के प्रति आभार भी प्रकट किया।कपाली नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 स्थित, पहला मोड़ के पास तकरीबन 1 सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग गर्मी में बिना बिजली के रहने को विवश थे, स्थानीय लोगों के मांग पर विधायक सविता महतो द्वारा प्रयास करते हुए नया ट्रांसफार्मर विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया ,जिसका उद्घाटन विधायक सविता महतो के हाथों किया गया ,मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त बिजली के समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा, वहीं बिना पोल बांस बल्ली के सहारे गुजारे गए बिजली तार संबंधित समस्याओं के बारे में भी विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली विभाग के सहयोग से यहां नए पुल भी लगाए जाएंगे ,इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेख फरीद ,जिला सचिव मोहम्मद नौशाद,समेत अन्य अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे।

Related Post